एक आदमी के सीने में दो दिल

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

केरल के एक शख्स के सीने में एकसाथ दो दिल धड़क रहे हैं। 45 वर्षीय यह शख्स ऐसा अकेला इनसान है, जिसके सीने में दो दिल हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इनमें से एक दिल महिला का है। पहले दिल के काम बंद कर देने पर डाक्टरों ने दिल का दुर्लभ प्रत्यारोपण किया और पुराने दिल को नए दिल से बदलने की बजाय दोनों दिलों को एक-दूसरे से जोड़ दिया, ताकि दोनों दिल लोड शेयर कर सकें। केरल के कोवइ मेडिकल सेंटर एंड हास्पिटल के कार्डियोथोरसिस सर्जन ने यह अनोखा हार्ट ट्रांसप्लांट किया। ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन डा. प्रशांत वैद्यनाथ ने कहा कि जांच में हमने पाया कि मरीज का दिल सिर्फ दस फीसदी ही काम कर रहा था। इसके कारण उसके फेफड़ों पर दबाव पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में नया दिल अकसर फेल हो जाता है, क्योंकि वह प्रेशर नहीं झेल पाता है। इसलिए हमने दोनों दिलों को जोड़ दिया, ताकि दोनों लोड शेयर कर सकें। तीन घंटे चली सर्जरी में डाक्टरों ने पहले मरीज के सीने से कैविटी को हटाया और नए हार्ट के लिए स्पेस तैयार किया। डाक्टर ने बताया कि नया हार्ट लगाने के बाद दोनों की धड़कनों के बीच तालमेल बैठाने का काम किया गया। इस काम के लिए पेसमेकर का सहारा लिया गया। दोनों हार्ट को पांच जगहों से कनेक्ट किया गया। डाक्टर ने बताया कि तकरीबन समान उम्र की ब्रेन डेड महिला सोमवार को अस्पताल आई थी, हमने पाया कि उसका हार्ट मैच कर रहा था। लिहाजा हमने विचार करते हुए मरीज का ट्रांसप्लांट का काम किया। ऐसे मामले में हमारे पास कई अन्य विकल्प भी थे, जैसे लंग ट्रांसप्लांट, सीने में दोनों तरफ कृत्रिम हार्ट लगाए जाएं, जिसका खर्च दो करोड़ रुपए या नया हार्ट पुराने को ढोने और उस पर कम बोझ ढोने का काम करे। पूरी सर्जरी मूल हार्ट की धड़कनों को रोके बिना की गई। डाक्टर ने कहा कि मरीज एक संतुलित व्यक्ति होगा, पर जेनेटिक तौर पर आकर्षक साबित होगा, क्योंकि मरीज में अब महिलाओं वाले क्रोमोसोम भी होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App