एक साथ साइकिल पर निकलीं 8000 छात्राएं

8000 छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली, लिम्का बुक में मिलेगा स्थान ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जून को राजकोट आ रहे हैं। उनके इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शहर की 150 स्कूल्स की 8000 छात्राओं ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाली। कुल साढ़े तीन किमी की इस रैली को लिम्का बुक, एशिया बुक और इंडियन एचिवर्स अवार्ड में स्थान दिया जाएगा। रैली सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई। शहर की आटोनोमस स्कूल्स, महानगरपालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की स्कूल्स, बान लेब्स, पुलिस सुरक्षा सेतू और जीनियस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संयुक्त तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया। रेसकोर्स रिंग रोड पर बहुमंजिले भवन के सामने माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड के प्रवेश द्वार से साइकिल रैली शुरू की गई, जो पूरे रिंग रोड पर करीब साढ़े तीन किमी की दूरी तय करते हुए आर्ट गैलरी तक पहुंची। रैली के समापन पर सुरक्षा सेतू द्वारा श्यामाप्रसाद आर्ट गैलरी में सभी छात्राओं को एनर्जी ड्रिंक दिया गया। इसके बाद बान लेब्स द्वारा सभी छात्राओं को टी-शर्ट बांटे गए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !