एचपीयू ने 21 दिन में निकाला रिजल्ट

रूसा के छठे सेमेस्टर में 94 फीसदी छात्रों का परिणाम घोषित कर हासिल की उपलब्धि

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इस वर्ष बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली (रूसा) के सबसे अहम परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय को इस परिणाम को परीक्षाओं से 21 दिन के भीतर घोषित कर छात्रों को सबसे बड़ी राहत दी है। रूसा छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने मई माह में ली थी और अब जून माह की 16 तारीख को ही विवि की परीक्षा शाखा ने यह परिणाम घोषित कर दिया है। इस सेमेस्टर में प्रदेश से 35 हजार के करीब छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 94 फीसदी छात्रों का परिणाम विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है। बाकी बचा छह फीसदी परीक्षा परिणाम भी विश्वविद्यालय एक सप्ताह के भीतर घोषित कर देगा। एचपीयू प्रशासन ने इस परीक्षा परिणाम को घोषित करने के लिए 30 जून तक का समय निर्धारित किया था लेकिन विवि ने निर्धारित समय से 10 दिन पहले ही यह परिणाम घोषित किया है। विवि परीक्षा शाखा के लिए इतने कम समय में यह परिणाम घोषित करना सबसे बड़ी उपलब्धि रही है क्योंकि इसकी मूल्यांकन प्रक्रिया भी देरी से शुरू हुई थी। कालेजों में ही मूल्यांकन प्रक्रिया करवाने का विरोध कालेज शिक्षकों ने किया जिसके बाद एचपीयू ने शिक्षकों को मूल्यांकन करने के लिए तैयार किया। इसके साथ ही एचपीयू परीक्षा शाखा से ही 68 कर्मचारियों के शिमला नगर निगम चुनावों में ड्यूटी होने के बाद भी विवि ने यह परिणाम समय पर घोषित किया। कर्मचारियों को अवकाश के दिन और अतिरिक्त समय परीक्षा शाखा में लगाकर यह परिणाम तैयार कर घोषित किया है। बीते सत्र एचपीयू ने 22 दिनों के भीतर यह परिणाम घोषित किया था। परीक्षा परिणाम में किसी भी तरह की खामी को लेकर छात्र अपने संबंधित कालेज व विश्वविद्यालय में संपर्क कर समाधान करवा सकेंगे। वहीं रूसा छठे सेमेस्टर का परिणाम समय पर घोषित होने से प्रदेश के 35 हजार के करीब छात्रों को राहत विवि ने दी है। अगर परिणाम समय से घोषित नहीं होता तो छात्रों को आगे बाहरी राज्यों में प्रवेश में दिक्कतें आतीं। छात्र अपनी लॉग इन आईडी से जाकर ऑनलाइन अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !