एनडीए सरकार में प्रदेश को प्राथमिकता

विदेशों में हिमाचली उत्पादों की ब्रांडिंग पर धूमल का पीएम को धन्यवाद

शिमला— हिमाचल को महत्त्व देने के लिए नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल का धन्यवाद किया है। प्रो. धूमल ने कहा कि इस बात का नवीनतम प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमरीका के राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर हिमाचल की कांगड़ा चाय, शहद, शॉल और ब्रेसलेट उपहार स्वरूप देना है, जो प्रधानमंत्री के हिमाचल से प्यार को दर्शाता है। दूसरी ओर हिमाचल के उत्पादों को विश्व बाजार में महत्त्व देने का प्रधानमंत्री का एक बहुत ही बढि़या व्यक्तिगत प्रयास है, इसके लिए प्रदेश सदा उनका आभारी रहेगा। प्रो. धूमल ने कहा की भानुपल्ली-बिलासपुर-मंडी-कुल्लू मनाली व लेह रेललाइन, जो देश की सुरक्षा और पर्यटन के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है और जिसके निर्माण के लिए हम सांसद के तौर पर, प्रदेश के मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्रयत्नशील रहे, उसके फाइनल सर्वे का लेह में रेल मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास देश और विशेषकर हिमाचल के लिए मोदी सरकार का बहुमूल्य उपहार है। स्मरण रहे कि 20 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रवास पर शिमला आए थे तो न केवल प्रदेश के वर्षों से लटके हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का शिलान्यास किया, बल्कि देश के आम नागरिक के लिए हवाई उड़ान 1500 से 2000 रुपए में उपलब्ध करवाने का श्रीगणेश भी यहीं किया, यह प्रधानमंत्री के हिमाचल प्रेम को दर्शाता है। प्रो. धूमल ने कहा कि पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के निर्णय का भी सबसे ज्यादा लाभ भी हिमाचल के भूतपूर्व सैनिकों को पंहुचाया तो साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 63 राष्ट्रीय उच्च मार्ग, चार फोरलेन और छह ओवर ब्रिज देकर जो सड़कें हमारी जीवन रेखाएं कहलाती हैं, उनको मजबूत करने का सराहनीय प्रयास किया है। प्रो. धूमल ने कहा कि ऐसी अनेक योजनाएं जो हिमाचल के किसानों-बागबानों के लिए लाभदायक हैं, केंद्र सरकार ने चलाई हैं। इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रमुख हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !