एमएसएमई में उत्कृष्टता पर पुरस्कार

नई दिल्ली — सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय केंद्र, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह-2015 आयोजित किए। गौर रहे कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने हाल ही में 27 जून को संयुक्त राष्ट्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस घोषित किया है, इसे ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्त्वपूर्ण माने-जाने वाले इस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वालों को सरकार की ओर से आभार व्यक्त करने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देने के लिए इस दिन का चयन किया है। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र, एमएसएमई राज्यमंत्री गिरिराज सिंह और हरिभाई पारथीभाई चौधरी, खादी व ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना, केयर बोर्ड के अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन उपस्थित थे। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने बताया कि वर्ष, 2015 के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं की कुल संख्या 56 है, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या 50 और बैंकों की संख्या छह है

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !