एमबीबीएस-बीडीएस में एडमिशन आज से

By: Jun 30th, 2017 12:15 am

नीट पास कर चुके छात्र कर सकेंगे आवेदन, आल इंडिया रैंक पर एचपीयू तैयार करेगी मैरिट

newsशिमला  — प्रदेश में एमबीबीएस/ बीडीएस कोर्स में सत्र 2017-18 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई की ओर से घोषित किए गए नेशनल इलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट नीट के तहत प्रवेश के लिए एचपीयू आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू करेगा। प्रदेश के मेडिकल कालेजों में प्रवेश पाने के लिए छात्र एचपीयू की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि दस जुलाई विवि की ओर से निर्धारित की गई है। ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर ही विवि आवेदन करने वाले छात्रों की मैरिट सूची तैयार करेगा। इसके बाद एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए राज्य/ मैनेजमेंट कोटे के तहत सरकारी मेडिकल और डेंटल सहित निजी मेडिकल और डेंटल कालेजों में प्रवेश छात्रों को दिया जाएगा। प्रदेश के छात्रों के साथ-साथ एनआरआई अभ्यर्थियों के साथ जम्मू कश्मीर के माइग्रेट और तिबेतन रिफ्यूजी छात्र जिन्होंने नीट यूजी-2017 परीक्षा उत्तीर्ण की है और प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस में दी गई योग्यता को पूरा करते हैं, तो वे आवेदन कर सकते हैं। एचपीयू ने यह साफ कर दिया है कि सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जो आवेदन करेगा। एचपीयू की ओर से इन आवेदनों के आधार पर प्रदेश भर के 11 सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों की सीटों के लिए काउंसिलिंग करवाई जाएगी। ये आवेदन फार्म विवि की वेबसाइट www.hpuniv.in पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इसके लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए फीस 1600 रुपए रहेगी और एससी, एसटी और अन्य केटेगरी के लिए 800 रुपए फीस तय की गई है। प्रदेश से इस बार करीब नौ हजार के करीब अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी है, इसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद विवि ने आवेदन की यह प्रक्रिया शुरू की है। प्रदेश मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निदेशक डा. अनिल चौहान ने आवेदन को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है। जारी अधिसूचना के आधार ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को ऑनलाइन भरे गए एप्लिकेशन फार्म की हार्ड कॉपी पास प्रूफ के रूप में रखना होगा। नीट में आल इंडिया रैंकिंग के आधार पर ही विवि काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को बुलाएगा। जनरल कैटेगरी के जिन अभ्यर्थियों के नीट में 720 में से 131 अंक हैं, वे काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी केटेगरी के छात्रों के लिए 107 स्कोर होना अनिवार्य किया गया है। शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों के लिए 118 अंक तय किए गए हैं।

सीटों का ब्यौरा

एचपीयू से संबंधित सरकारी मेडिकल कालेज आईजीएमसी, राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक मंडी, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा और डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में 100-100 सीटों के लिए और सरकारी डेंटल कालेज आईजीएमसी में 60 सीटें, निजी कालेज पांवटा में 100 सीटें, भुजिया डेंटल कालेज नालागढ़ में 60 सीटें, डीएवी सोलन में 60 सीटें, हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर में 60 सीटों के लिए मैरिट आधार पर काउंसिलिंग होगी। सोलन स्थित निजी मेडिकल कालेज एमएमयू में 150 सीटों के लिए भी काउंसिलिंग करवाई जाएगी। कुछ नए कालेजों मे कक्षाएं अगस्त से भी शुरू हो सकती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App