एम्स में ज्योत्सना प्रदेश की टॉपर

एसटी कोटे में देश में 23वें नंबर पर लारेल की होनहार

कुल्लू— लारेल पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर की छात्रा ज्योत्सना ने एआईआईएमएस-2017 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कुल्लू और लाहुल का नाम पूरे देश में रोशन किया। ज्योत्सना ने इस परीक्षा में 95.56 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में एसटी कोटे में पहला और देश में 23वां स्थान हासिल किया है। बेटी की इस सफलता ने पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। यह छात्रा लाहुल के दुर्गम गांव शिपटिंग की निवासी है। ज्योत्सना के पिता देव प्रकाश इस दुनिया में नहीं हैं और माता कला नेगी लोअर विंग स्कूल में अध्यापिका हैं। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता का श्रेय बेटी की कड़ी मेहनत और स्कूल के निदेशक राकेश बौद्ध के अनुभव और मार्गदर्शन को दिया है। ज्यात्सना की इस उपलब्धि से पहले इसी स्कूल की छात्रा अनुजा ने भी जेआईपीएमईआर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में पहला और पूरे देश में 56वां स्थान हासिल किया है। इसी स्कूल के छात्र समतेन दोरजे ने आईआईटी-जेईई में 181 अंक लेकर एसटी श्रेणी में प्रदेश में पहला और देशभर में 968वां स्थान हासिल किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !