एवीएन के 52 मेधावियों को मैरिट सर्टिफिकेट

नाहन —  स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 52 मेधावी विद्यार्थियों को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने के अनुसार पिछले शिक्षा सत्र 2015-2016 में उनके विद्यालय से 96 विद्यार्थियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें से 52 बच्चों को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि पारुल को प्रदेश में 32वां, खुशाली को 39वां, प्रीती राणा को 41वां , मीनाक्षी को 42वां, रोहित को 54वां, निकिता को 55वां स्थान मिला है। इस प्रकार प्रथम 100 विद्यार्थियों में स्कूल के 27 बच्चे और बाकी बच्चे प्रथम 150 स्थानों के अंदर अपना दबदबा कायम करने में सफल रहे। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को हार्दिक बधाई भी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !