ऑन दि स्पॉट निपटाए 80 मामले

डाडासीबा, ढलियारा, देहरा गोपीपुर – डाडासीबा के वन विश्राम गृह में मंगलवार को जिलाधीश कांगड़ा सीपी वर्मा की अध्यक्षता में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग आदि विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में  विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 150 मामले आए, जिनमें से करीब 80 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया और शेष  मामले संबंधित विभागों को निपटारे हेतु प्रेषित किए गए। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा ने कुछ कार्यों के लिए अपनी निधि से फंड भी जारी किया। उपायुक्त सीपी वर्मा ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घर द्वार पर करना है,  जिससे उनके धन व समय की बचत हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा 15 दिन के भीतर करें, ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा हो सके और इसकी अनुपालना रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को देना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में  अन्य कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरिंद्र सिंह मनकोटिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम देहरा मलोक सिंह, डीएसपी रेणु शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मंडल देहरा, रजनीश धीमान बीडीओ परागपुर, डीफओ देहरा एचएस मनकोटिया, तहसीलदार डाडासीबा अवनीश शर्मा, जसवां तहसीलदार मनोज ठाकुर व सीडीपीओ परागपुर अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !