ओलावृष्टि से बागबानों को लाखों की चपत

आनी —  शुक्रवार दोपहर तीन बजे हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से जहां सड़कों को भारी क्षति पहुंची है, वहीं ओलाबृष्टि ने बागबानों की कमर तोड़ कर रख दी है। इससे उन्हें लाखों की क्षति पहुंची है।  बागबानों ने इस नुकसान से उभरने के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग उठाई है। शुक्रवार को आनी के बिश्लाधार क्षेत्र में हुई भारी बारिश से राणाबाग-सेरी सड़क को काफी क्षति पहुंची है। मार्ग में राणाबाग से करीब दो किलोमीटर आगे लोक निर्माण विभाग का डंगा भी वर्षा की भेंट चढ़ गया, जिस कारण सड़क अवरुद्ध होने से यहां की मुहान, बिश्लाधार, आदि पंचायतों की सड़क सुविधा प्रभावित हुई है और यहां से आनी की ओर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण हरीश शर्मा, चमन ठाकुर, पप्पू सत्या, ओमी जान आदि का कहना है कि सुबह भारी बारिश के चलते गांव को निकल रहे संपर्क मार्ग का सारा मलबा बाढ़ के रूप में वह गया, जिसके मलबे से यहां का मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सड़क से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन बडे़ वाहन डंगे ढहने से नहीं आ जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी से मार्ग को जल्द बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने की गुहार लगाई है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल आनी के  एसडीओ पीडी कश्यप ने बताया कि अवरुद्ध सड़क को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !