औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सुराजमाजरा गुजरा में प्रवासी कामगारों की झुग्गियों पर एक उद्योग की दीवार गिरने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत और सात लोग घायल

By: Jun 7th, 2017 2:18 pm
newsबद्दी । औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सुराजमाजरा गुजरा में प्रवासी कामगारों की झुग्गियों पर  एक उद्योग की दीवार गिरने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं। यह हादसा मंगलवार देर रात करीब एक बजे पेश आया। उस समय बद्दी में जोरदार बारिश और  तूफान चल रहा था  इसी दौरान सुराज माजरा गुजरा में बंद पड़े उद्योग की दीवार गिर गई और इसकी चपेट में आने से दीवार के साथ सटी प्रवासी कामगारों की झुग्गियां मलबे में दब गई।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजे जब तेज तूफान आया तो बंद पड़ी फैक्टरी की दीवार उन झुग्गियों पर जा गिरी और झुग्गियों के अंदर सोए कामगारों की जान चली गई। मारने वालो में चार बच्चे और उनके माता पिता है सभी कामगार उत्तर प्रदेश के है वे यहां पर उद्योग में काम करते करते थे। घटना के बाद एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग, एसपी बद्दी बिशेर सिंह , डीएसपी खजाना राम सहित अन्य मोके पर पहुंचे और राहत कार्यो का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारो को फौरी राहत दी ।
डीएसपी बद्दी ने बताया की मरने वालों में प्रवासी परिवारों के 4 बच्चे, दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। सभी के शव नालागढ़ अस्पताल में रखे  गए हैं। हादसे में घायलों को भी नालागढ़ के अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया की मरने वाले सभी उत्तरप्रदेश के निवासी है।  मृतकों में सलेश (15) पुत्र अशर्फी लाल, निवासी मिल्क, जिला रामपुर, प्रीति पुत्री (14) अशर्फी लाल निवासी मिल्क, जिला रामपुर, अशर्फी लाल (35) पुत्र टोनी राम, निवासी मिल्क, जिला रामपुर, संतोष (35) पुत्र महेंद्र निवासी अखियापुर थाना विलसी जिला बदायूं, माया (30) पत्नी संतोष निवासी अखियापुर थाना विलसी जिला बदायूं, आशा (40) पत्नी राजू निवासी किरा, जिला रामपुर, नन्हें (5) पुत्र राजू व जुमनी (3) पुत्री राजू निवासी किरा जिला रामपुर शामिल है। इसके अलावा अशोक कुमार (35) पुत्र मनवीर, थाना बरेली जंगशन, जिला सुभाष नगर, करण सिंह (6) साल पुत्र अशर्फी लाल निवासी मिल्क जिला रामपुर, मोनिका (10) पुत्री अशर्फी लाल निवासी मिल्क जिला रामपुर, साावित्री (38) पत्नी नन्हें निवासी किरा जिला रामपुर, अनमोल (5) पुत्र  नन्हें निवासी किरा जिला रामपुर अंजली (12)  सन्नी (10) पुत्र अशोक कुमार निवासी बरेली थाना वरेन जंगशन जिला सुभाषनगर घायल हुए हैं , जिनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की झुग्गियां सरकारी भूमि पर थी और कोई स्थानीय व्यक्ति प्रवासी कामगारों से इसके बदले किराया भी ले रहा था। पुलिस ने इस मामले की भी पड़ताल शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App