कपिल से किनारे के बाद कृष्णा के साथ डा. गुलाटी

दो महीने पहले फ्लाइट में शराब के नशे में अपने ही टीम मेट्स के साथ झगड़े का खामियाजा कपिल शर्मा को अभी तक भुगतना पड़ रहा है। खबरें हैं कि टेलीविजन में कामेडी के बादशाह बन बैठे कपिल शर्मा के शो में नजर आए डाक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा जैसे कामेडियंस ने अब कपिल के ही प्रतिद्वंदी कृष्णा अभिषेक से हाथ मिला लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल के शो की एक्स क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन, उनकी बहन और अली असगर ने कृष्णा अभिषेक से हाथ मिलाया है। यह लोग जल्द ही साथ एक शो में नजर आएंगे। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि हो सकता है कि चैनल के दखल के बाद सुनील ग्रोवर और बाकी लोग कपिल के शो में वापस आ आएं, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह टीम जल्द ही कपिल के साथ नहीं, बल्कि कपिल के सामने अपने दूसरे शो में नजर आएगी। इस शो का अभी तक टाइटल कामेडी कंपनी अस्थायी रूप से रखा गया है, जो एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है जो थियेटर करते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !