करंट ने दूसरे कर्मी की भी ली जान

भोरंज – बिजली से झुलसे युवक गौरव ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। यहां उपचार के दौरान उसने अंतिम सांस ली। महज 25 वर्षीय नौजवान की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया है। पीजीआई में दम तोड़ने के बाद अब शव का पोस्टामर्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बुधवार सुबह नौ बजे के करीब बिजली विभाग के कर्मचारी बस्सी बाजार में बिजली लाइन की मरम्मत कर रहे थे। तभी ये तीन कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से लाइनमैन सुरेंद्र कुमार (55) निवासी ग्लोह की मौके पर मौत हो गई। जूनियर टीमेट गौरव पुत्र मुलख राज (25) गांव चंद्रवाड डा. महल तहसील भोरंज,  जूनियर टीमेट लवली पुत्र नथा सिंह आयु 24 वर्ष गांव दलालड़ डा. दिम्मी तह. भोरंज करंट से झुलस गए हैं। इसमें गौरव की हालत गंभीर बनी हुई थी। इन्हें भोरंज अस्पताल से हमीरपुर रैफर कर दिया है। गंभीर हालत देखते हुए उसे हमीरपुर से टांडा रैफर कर दिया गया। टांडा से युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। गुरुवार को उसे उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। इसकी पुष्टि भोरंज पुलिस थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !