कश्मीर में पिछले 24 घंटे में सेना का चौथा बड़ा ऑपरेशन, अब तक 5 आतंकी ढेर

By: Jun 22nd, 2017 12:39 pm

LOGO1कश्मीर – कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है. पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर के बाद अब बिजबेहड़ा में सेना ने आतंकियों को घेरा है. सुरक्षा बलों को मिली जानकारी के आधार पर आर्मी की आरआर टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने बिजबेहड़ा जिले के मरहमा में बागपोरा और मैगरेपोरा इलाके को घेर लिया है. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने गुरुवार की सुबह इन इलाकों को खाली करा लिया. साथ ही आतंकियों की खोज में सर्च अभियान शुरू किया गया है. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली है कि आतंकी इन गांवों में छिपे हुए हैं. बता दें कि लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद बिजबेहड़ा में ही पिछले हफ्ते आतंकियों ने तीन बार सुरक्षा बलों पर हमला किया था. इस बीच काकपोरा में सेना के ऑपरेशन के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान 22 साल के युवा तौसीफ अहमद के रूप में हुई है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले सेना ने उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. पिछले चौबीस घंटे में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. पुलवामा के काकापोरा इलाके में बुधवार की शाम को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के पास इनपुट था कि लश्कर के तीन आतंकी सघन आबादी वाले इलाके के एक घर में छिपे हुए हैं. ऑपरेशन के बाद घर को आग के हवाले कर जमीदोंज कर दिया गया. तीनों आतंकियों का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सुरक्षाबलों का अभियान से ध्यान भटकाने के लिए उन पर पथराव किया. तीनों आतंकियों की पहचान शारिक, माजिद मीर और इरशाद अहमद के रूप में हुई है. माजिद लश्कर से जुड़ा था और कई मासूम नागरिकों की हत्या में शामिल था. एक हफ्ते के दरम्यान सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में लश्कर के 6 काडर को ढेर किया है. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों को एके-47 राइफल और पिस्टल मिली है. काकापोरा में हुई इस मुठभेड़ में सेना के मेजर कार्तिक घायल हो गए हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App