कसोल-मणिकर्ण के होटलों पर छापे

कसोल —  राज्य सरकार से टैक्स की हेराफेरी करने वाले व्यापारियों पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने कसोल, मणिकर्ण के साथ-साथ भुंतर में भी कुछ होटल संचालकों से साढ़े पांच लाख रुपए का राजस्व वसूल किया है। आबकारी एवं कराधान विभाग की  सख्त कार्रवाई के चलते अधिकतर व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर होटल संचालक ऐसे थे, जिन्होने होटल के रजिस्ट्ररों पर सही ढंग से एंट्री नहीं की थीं। ऐसे व्यापारियों पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार गुणा पैनल्टी ठोंकी है। बता दें कि इन दिनों कुल्लू-मनाली में टूरिस्ट सीजन जोरों पर है। ऐसे में कई होटल संचालक आधे कमरों की रजिस्टर पर एंट्रियां नहीं करके सरकार ने टैक्स को चोरी करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में विभाग ने ऐसे होटल संचालकों पर कड़ी नकेल कस दी है।  उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त डाक्टर रमेश शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार से टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों से विभाग ने साढ़े पांच लाख रुपए का राजस्व भी वसूल किया है। विभाग टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों को हरगिज भी नहीं बख्शेगा।

हाथीथान स्कूल से सिलेंडर चोरी

भुंतर- हाथीथान स्थित प्राइमरी स्कूल में चोरों ने सिलेंडर चोरी कर लिया है। घटना बुधवार देर रात को पेश आई है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि गुरुवार सुबह जब स्कूल स्टाफ  पहुंचा तो भवन का ताला टूटा हुआ मिला। वहीं अंदर जाने पर देखा तो सिलेंडर और रेगुलेटर नदारद मिले। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत  थाना भुंतर में दर्ज करवाई।  लोगों ने पुलिस विभाग से चोरों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों विजय मिश्रा और नीतू भोपाल ने बताया कि बुधवार देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और रसोई गैस और सिलेंडर को चोरी कर लिया। वहीं भुंतर के थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को धर-दबोचा जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !