कांगड़ा में युवक का मर्डर

ललेहड़ में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज; परिजनों का आरोप, घर बुलाकर की गई मारपीट

कांगड़ा – कांगड़ा के साथ लगते गांव ललेहड़ में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कांगड़ा थाना में 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की उन्हीं के गांव के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। डीएसपी कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले उनके बेटे अंशु कुमार (26) पुत्र जोगिंद्र सिंह ने उसके गांव के ही कुछ लोगों ने घर बुलाकर मारपीट की। हालांकि पुलिस को झगड़े की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस का एक दल मौके पर पहुंच गया और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का समझौता भी करवा दिया गया। उसके घर वालों ने शिकायत में कहा है कि झगड़े के अगले दिन उनके युवक की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसे उपचार के लिए टीएमसी में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब टांडा में मृतक के घर वालों के बयान दर्ज किए तो उन्होंने बताया कि वह सीढि़यों से गिरकर घायल हो गया था, जिसके चलते उसे टांडा लाया गया था। पुलिस को रविवार को किसी ने सूचना दी कि अंशु की मौत पिटाई के कारण हुई है। वह पुलिस दल के साथ मृतक के घर पहुंचे, तो उनके परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। परिजनों का आरोप था कि दो दिन पूर्व उनके बेटे के साथ मारपीट व झगड़ा हुआ था, उसके लिए संजीव कुमार व उसके साथियों ने उसे रात को अपने घर बुलाया। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने संजीव कुमार व अन्य के खिलाफ  धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !