कारोबारियों को 1.70 करोड़ की पेनल्टी

By: Jun 8th, 2017 8:28 pm

NEWSऊना – कृषि ऊपज मंडी समिति ऊना ने जिला के छह बड़े व्यापारियों पर मार्केट फीस न भरने पर एक करोड़ 70 लाख की पेनल्टी लगाई है। समिति ने व्यापारियों को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया है। अगर इसके बाद भी वे पेनल्टी जमा नहीं करवाते हैं तो उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। मंडी समिति का कहना है कि व्यापारियों ने सामान तो अधिक मंगवाया है, लेकिन उसकी एवज में मार्केट फीस कम सामान दिखाकर भरी गई है। जिसका खुलासा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जारी किए गए 26-ए फॉर्म में हुआ है। जानकारी के अनुसार मंडी समिति ने इन व्यापारियों को तीन बार नोटिस जारी कर इनकी मार्केट फीस, जो कि 36 लाख के करीब बनती थी, भरने के निर्देश दिए थे, लेकिन व्यापारियों ने यह आदेश मानने से मना कर दिया और मार्केट फीस नहीं भरी, जिसके बाद कमेटी ने मार्केट फीस नही भरने पर एक करोड़ 70 लाख की पेनल्टी दुकानदारों को लगाई है, जिसके चलते अब दुकानदारों को कुल दो करोड़ 14 लाख रुपए मंडी समिति को देने पड़ेंगे, जिन व्यापारियों को समिति ने नोटिस जारी किए हैं,उनमें चार व्यापारी ऊना शहर से, एक गगरेट तथा एक व्यापारी संतोषगढ़ से संबंधित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App