कुठेड़ा खैरला के तीन घरों में डाका

By: Jun 24th, 2017 7:49 pm

newsअंब – अंब-ऊना रोड पर कुठेड़ा खैरला पंचायत के तहत पड़ते तीन घरों में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के सोने, चांदी के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। चोर घरों से 31 तोला सोना, डेढ़ किलोग्राम चांदी, 200 डालर चुरा ले गए। चोरी की उक्त वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पीडि़तों ने पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी अनुसार चोरों ने शुक्रवार रात्रि दो बजे एक साथ चार घरों की खिड़कियां तोड़ बडे़ सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया है। हैरानगी का विषय है कि वारदात के वक्त घर के सदस्य व उनके कुत्ते भी वहीं मौजूद थे, लेकिन चोरों की उक्त वारदात के वक्त मानों कोई उन्हें सांप सूंघ गया हो। क्योंकि जो कुत्ता किसी को घर में भटकने नहीं देता था, सुबह वह अचेत अवस्था में पाया गया। इस घटना में अध्यापिका सुरेंद्रा कुमारी का पांच तोले सोना, आधा किलोग्राम चांदी, 50 हजार नकदी, एसएचटी रमेश चंद का 18 हजार रुपए नकद, प्रवीण कुमारी का 26 तोले सोना, एक किलोग्राम चांदी, 80 हजार रुपए नकद, 200 डालर व चार एटीएम कार्ड चोरी हुए हैं। वहीं, राजेश कुमार के घर में भी चोरों ने खिड़की तोड़ घर में प्रवेश किया है, लेकिन घटना को अंजाम नहीं दे पाए है। जिन तीन घरों में चोरी हुई है, वह घर एक दूसरे से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर है। कार्यवाहक एसएचओ भूप सिंह ने बताया कि ऊना रोड पर तीन घरों में चोरी हुई है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App