केसीसी बैंक भरेगा 216 कर्मचारी

By: Jun 8th, 2017 12:15 am

इच्छुक 27 जून तक कर सकते हैं अप्लाई, वेबसाइट पर आज से मिलेगा प्रोफार्मा

newsधर्मशाला —  कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणियों में 216 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आठ जून से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रोफार्मा उपलब्ध होगा। 27 जून के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वालों की आयु 31 मई, 2017 तक 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी, डब्ल्यूएफएफ पर्सन और दिव्यांगों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं, एक्स सर्विसमैन वर्ग के आवेदकों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव शुभकरण सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा केसीसी बैंक के लिए 216 विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि केसीसी बैंक में ग्रेड-तीन असिस्टेंट मैनेजर के 21 पदों, गे्रड-तीन जूनियर कम्प्यूटर प्रोग्रामर के आठ पदों, गे्रड-चार क्लर्क (फॉर जनरल पब्लिक) के 115 पदों,  ग्रेड-चार क्लर्क (अंगेस्ट ट्रेंड सेक्रेटरी ऑफ पीएसीएस कोटा) के 43 पदों, ग्रेड-चार क्लर्क (अंगेस्ट इंप्लाइ ऑफ को-आपरेटिव सोसायटी कोटा) के 11 पदों और  ग्रेड-चार कम्प्यूटर आपरेटर के 18 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आठ व नौ जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्रेड-तीन आफिसर और इसी दिन दोपहर एक से शाम साढ़े तीन बजे तक ग्रेड-तीन जूनियर कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए लिखित परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को सुबह 10 बजे से 11ः30 बजे तक ग्रेड-चार जूनियर क्लर्क और दोपहर एक से अढ़ाई बजे तक कम्प्यूटर आपरेटर्स के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि केसीसी बैंक ने रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसायटीज हिमाचल प्रदेश और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्वीकृति उपरांत बैंक में विभिन्न 216 पदों को भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए बैंक ने भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से करवाने का निर्णय लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App