कोच के लिए आवेदन को सचिन ने मनाए शास्त्री

By: Jun 29th, 2017 12:06 am

newsnewsमुंबई— अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया में नए कोच की नियुक्ति के लिए पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी प्रयास तेज कर दिए हैं। सचिन ने पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को मना लिया है। इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे रवि शास्त्री अब तक कोच की रेस से खुद को बाहर बता रहे थे। शास्त्री को पीड़ा थी कि पिछले साल नए कोच की नियुक्ति के वक्त जानबूझकर उनकी अनदेखी की गई, जबकि इससे पहले डायरेक्टर के रूप में करीब दो साल तक उन्होंने टीम के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के तीन सदस्यों में से एक तेंदुलकर ने माना है कि भारतीय कैप्टन विराट कोहली खुद कोच के रूप में रवि शास्त्री की पैरवी कर चुके हैं। सचिन भी इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी टीम इंडिया में कोच को लेकर विवाद खूब सुर्खियों में रहा था, तब सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण खिलाड़ी थे और उन्होंने बोर्ड के सामने यह राय रखी थी कि टीम तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल के साथ आगे नहीं चल सकती।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App