खून से सनी ढलियारा की सड़क

क्षत-विक्षत पड़े शवों को देख कर हर किसी की आंखें नम 

ढलियारा  —  ढलियारा में हुए बस हादसे का मंजर इतना दर्दनाक और डरावना था कि वहां पड़े शवों और घायलों को देख पाना आसान नहीं था। बस के नीचे कुचले गए तीन लोगों के शव तो इतने क्षत-विक्षत हो गए थे कि उन्हें देख पाने की किसी में हिम्मत नहीं हो रही थी। राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों के हाथ भी एक पल के लिए तो कांप उठे थे। मौत ऐसी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। जेसीबी की मदद से जब इन शवों को बस के नीचे से निकाला गया तो कुछ पल के लिए तो वहां मौजूद लोगों की सांसें मानों थम सी गईं। खून से सने शवों को देखकर आंखों के आगे अंधेरा छा रहा था। चीखो-पुकार ऐसी थी कि वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक पाया। कोई अपने बच्चे के लिए रो रहा था कोई पत्नी के लिए तो कभी मां और बाप के लिए। हालांकि अपनों के लिए रोने वाले इन लोगों में भी किसी की टांग टूट  चुकी थी तो किसी की बाजू,लेकिन उस वक्त अपने दर्द से ज्यादा दुख उन्हें अपनों की जुदाई का था। हर कोई खुद को कोस रहा था कि हम यहां आए ही क्यों। नन्हे बच्चे जिन पर कुदरत ने रहम किया था उन्हें तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि वे किस के लिए रोएं। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि इस खूनी मोड़ ने कई परिवारों को रुलाया है। आजतक कई हादसे यहां हो चुके हैं। मुख्यमंत्री तक को इस मोड़ की हालत के बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन आज तक न ही इस मोड़ को चौड़ा किया गया और न ही यहां हादसे रोकने के लिए कोई प्रयास किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !