खेलों के लिए डोनेशन बना सहारा

घुमारवीं —  स्कूलों में खेल स्पर्धाओं को दान का सहारा है। खेल स्पर्धाओं को फंड की कमी ख ल रही है। इससे स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्कूलों में खेल के सफल आयोजन को अब डोनेशन का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें एकत्रित धन से खेलकूद से वंचित रहने वाले स्कूली बच्चों को खेल मैदान तक पहुंचाया जा सकेगा। बिलासपुर में खेलकूद स्पर्धाओं में धन की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग एसोसिएशन का गठन करेगा। एसोसिएशन में शामिल होने के लिए बाकायदा स्कूलों को भी पत्र लिखे हैं, जिनमें मीनिमम डोनेशनल 50 रुपए निर्धारित की है। इसमें अहम बात यह है कि इस डोनेशनल के लिए विभाग किसी को बाध्य नहीं करेगा। सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन गठन करने का यही उद्देश्य है कि कोई भी स्कूली खिलाड़ी बच्चा खेलों से वंचित न रहे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में स्कूलों में खेलकूद गतिविधियां शुरू हो गई हैं। जिला बिलासपुर में अंडर-14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक स्कूलों में होने वाली खेलकूद स्पर्धाओं के लिए फंड कम आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि खेल स्थलों तक खिलाड़ी बच्चों को पहुंचाने का जिम्मा स्कूल का होता है, जिसका खर्च स्कूल प्रबंधन समिति या फिर अन्य सोर्स से एकत्रित किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि खेलों के आयोजनों के लिए इतना कम बजट मिलता है, जिसमें खेल स्पर्धाएं करवाना मुश्किल हो जाता है। बात यदि जिला बिलासपुर  की करें, तो यहां पर पिछले साल के आयोजित होने वाले टूर्नामेंटों में यहां के स्थानीय लोगों ने धाम अपनी जेब के खर्चों से दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !