गेयटी थियेटर में सजेगी 30 हजार बुक्स

By: Jun 22nd, 2017 8:21 pm

पुस्तक मेला आज से, देश के 30 प्रकाशक ले रहे हिस्सा

newsशिमला  –  आधुनिकता के इस दौर में जहां लोग दिन भर की खबरे भी ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से पढ़ना ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे समय में युवाओं को पुस्तकों और साहित्य की ओर ले जाने के लिए शिमला के गेयटी थियेटर में शिमला पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले को आयोजित करने का उद्देश्य लोगों और युवाओं को पुस्तकों और साहित्य को पढ़ने की रुचि पैदा करना है। पुस्तक मेले का आयोजन ओकार्ड संस्था द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को शिमला में आयोजित पत्रकारवार्ता में ओकार्ड संस्था के संयोजक सचिन चौधरी और निदेशक राकेश गुप्ता ने कहा कि इस शिमला पुस्तक मेले का आयोजन 23 जून से दो जुलाई तक होगा। इस मेले में देश भर से हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं की 30 हजार पुस्तकें शामिल की जाएंगी। पुस्तक मेले में देश के 30 जाने माने प्रतिष्ठित प्रकाशक भाग लेंगे।  पुस्तक मेले का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग एवं जन संपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।  संस्था द्वारा हिमालय साहित्य एवं पर्यावरण मंच के साथ मिलकर यह पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में हिमाचली लेखकों और साहित्यकारों के लिए अलग से एक कॉनर उपलब्ध करवा जा रहा है। इस वर्ष से शुरू किए गए इस साहित्यक सम्मान से इस बार प्रदेश के युवा लेखक आत्मारंजन की उनकी बहुचर्चित काव्य संग्रह पगडंडियां गवाह है के लिए दिया जाएगा। 26 जून को उन्हें प्रथम ओकार्ड साहित्य सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 28 जून को हिंदी के विख्यात कवि आलोचक श्रीनिवास श्रीकांत की प्रकाशित आलोचना पुस्तक मुक्तिबोध एक पुनर्मूल्यांकन का लोकापर्ण किया जाएगा। 29 जून को नए और वरिष्ठ लेखकों की एक संयुक्त कवि गोष्ठी का आयोजन होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App