गोपालपुर जू में जल्द आएंगे सांप-मगरमच्छ

चिडि़याघर में रेप्टाइल-क्रोकोडाइल पार्क बनाने को विभाग ने तेज की कसरत

हमीरपुर —  सांपों की तमाम प्रजातियों का हिमाचल प्रदेश के गोपालपुर जू में पार्क बनेगा। इसके अलावा मगरमच्छ की अद्भुत प्रजातियां इस जू में लाई जा रही हैं। सांपों और मगरमच्छों का गोपालपुर चिडि़याघर में रेप्टाइल तथा क्रोकोडाइल पार्क स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। इन दोनों पार्क के अलग-अलग प्रस्ताव सेंट्रल जू अथारिटी दिल्ली को भेजे गए हैं। केंद्रीय जू प्राधिकरण ने इन दोनों प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करते हुए कुछ खामियों को दूर करने को कहा है। प्रस्ताव के अनुसार गोपालपुर चिडि़याघर में सांपों की विभिन्न प्रजातियों का रेप्टाइल पार्क बनेगा। इसमें कोबरा तथा विभिन्न प्रजातियों के सांप रखे जाएंगे। इसके अलावा क्रोकोडाइल पार्क स्थापित कर गोपालपुर में मगरमच्छ शामिल किए जाएंगे। सेंट्रल जू दिल्ली को भेजे गए इन दोनों प्रस्तावों पर आब्जर्वेशन लगाते हुए कहा गया है कि कम तापमान में सांप तथा मगरमच्छ कैसे जीवित रहेंगे, इस पर गोपालपुर चिडि़याघर ने अपने जवाब में कहा है कि रेप्टाइल पार्क में विभिन्न प्रजाति के सांप के लिए न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत रहती है। लिहाजा इसके लिए ग्लास आइसोथैरेपी का निर्माण करके गोपालपुर के टेंपरेचर को रेप्टाइल पार्क के अनुकूल बनाया जाएगा। इसके अलावा गोपालपुर चिडि़याघर ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि सांपों की कई प्रजातियां कम तापमान में भी जीवित रह सकती हैं। इसी तरह सेंट्रल जू अथारिटी ने क्रोकोडाइल पार्क में मगरमच्छ के लिए जरूरी तापमान पर आब्जर्वेशन लगाते हुए चिडि़याघर से जवाब तलब किया है। इसके जवाब में गोपालपुर जू मैनेजमेंट ने कहा है कि इस चिडि़याघर का अधिकतर तापमान गर्मियों में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। सर्दियों में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस तक भी लुढ़क जाता है। लिहाजा इसके लिए भी प्रयाप्त टेंपरेचर बरकरार रखने के लिए नई तकनीकी अपनाई जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !