ग्लोबल एयरोस्पेस कंपीटीशन में भारतीय छात्रों का दबदबा

उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के छात्रों ने भारत का नाम रोशन किया है। भारतीय छात्रों की एक टीम ने इस साल टेक्सास, यूएस में आयोजित ग्लोबल एयरोस्पेस कंपीटिशन में पहली पोजीशन हासिल की है। भारत की ओर से 2013 से ही एक टीम कैनसैट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है, जिसका नाम टीम ऐस्ट्रल है। इस साल टीम ऐस्ट्रल ने दुनिया भर की 39 टीमों को पछाड़कर प्रतियोगिता में पहला रैंक हासिल किया है। 23 सदस्यों वाली इस टीम में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मटीरियल साइंस इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग एवं डिजाइन स्टडीज के छात्र शामिल थे। विजेता टीम ने अपने प्रोफेसर ऊअर गवेन और जॉजिमस लबैना के मार्गदर्शन में काम किया है। प्रतियोगिता का आयोजन अमरीकन ऐस्ट्रनॉटिकल सोसायटी (एएएस) और अमरीकन इंस्टीच्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स एंड ऐस्ट्रनॉटिक्स (एआईएए) द्वारा किया जाता है। यह एक वार्षिक प्रतियोगिता है। इसमें छात्रों के अपने फील्ड में ज्ञान और दक्षता के अलावा उनके विश्लेषणात्मक, रचनात्मक, निर्णय निर्माण, समस्या हल करने और सहयोगात्मक कौशल का परीक्षण किया जाता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !