चंडीगढ़ में लांच हुई किडनी ऐप

किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए वरदान

चंडीगढ़— किडनी फेलियर और इनकंपैटिबल डोनर्स की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। मशहूर किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन व यूरोलोजिस्ट डा. प्रियदर्शी रंजन और चंडीगढ़ किडनी फाउंडेशन एक ऐप लेकर आए हैं, जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों को किडनी मिलना आसान हो जाएगा। आई किडनी या इनकंपैटिबल किडनी ऐप को सांसद किरण खेर ने मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में लांच किया। इससे न सिर्फ  क्षेत्र के बल्कि देश भर के उन किडनी फेलियर के मरीजों को लाभ पहुंचेगा, जिनके पास परिवार के भीतर किडनी डोनर तो है, लेकिन ब्लड ग्रुप मैच न होने और टिशू इनकंपैटिबिलिटी के चलते ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा है। ऐप लांच करते हुए किरण खेर ने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए यह ऐप एक वरदान से कम नहीं है, क्योंकि हाल ही में मानव अंग प्रत्यारोपण कानून में संशोधन लाया गया है और इससे इस समस्या का हल और आसान हो जाएगा। पैयरड किडनी एक्सचेंज, पीकेई ऐसे मरीजों में ट्रांसप्लांट का सबसे कारगर तरीका है। शोध बताते हैं कि दो असंबंध व्यक्तियों के बीच ब्लड ग्रुप इनकंपैटिबिलिटी की संभावना 35 फीसदी है। बहरहाल, पैयरड किडनी एक्सचेंज जरूरतमंद मरीजों के लिए एक वरदान साबित हुआ है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !