चंबा में सुपरिंटेंडेंट-अध्यापकों में ‘पंगा’

प्राथमिक शिक्षक संघ की मीटिंग में छुट्टी की रिपोर्ट को लेकर पनपा विवाद

चंबा  –  शिक्षा उपनिदेशालय में उस समय तनातनी का माहौल पैदा हो गया, जब प्राथमिक अध्यापक संघ की उपनिदेशक के साथ मीटिंग चल रही थी। मीटिंग के दौरान वहां पहुंचे अध्यापकों की लीव को लेकर अधीक्षक की ओर से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई। इस पर वहां उपस्थित संघ के सभी सदस्यों ने अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। संघ के सदस्यों का आरोप है उक्त कार्यालय में तैनात अधीक्षक ग्रेड-टू उनके कार्य में अड़ंगा डाल रहे हैं। इस कारण आज तक उनकी प्रोमोशन रुकी हुई है। संघ के अध्यक्ष रमेश विजलवान का कहना है कि इससे पहले उन्होंने 12 मई को ज्ञापन सौंप कर धरने के लिए तिथि की मांग की थी। उस पर उपनिदेशक की ओर से संघ से 25 मई तक का समय मांगा गया था। इसके बाद भी लिस्ट जारी न होने पर उन्होंने मंगलवार को प्रोमोशन लिस्ट जारी न करने को लेकर मीटिंग रखी थी। मीटिंग में अधीक्षक  की ओर से लीव को लेकर विवाद खड़ा करने पर माहौल गरमा गया। दिनभर चली तनातनी के बीच समझौता होने के बाद साढ़े पांच बजे के करीब विभाग की ओर से प्रोमोशन की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान प्राथमिक अध्यापक संघ ने उप निदेशालय में अधीक्षक को सौंपे गएकार्य का जिम्मा किसी अन्य कर्मचारी को देने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में कार्य में किसी तरह की रुकावट न आए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !