चलती गाडि़यों पर गिरी बिजली की तारें

अंब —  अंब-ऊना रोड पर बुधवार को भारी बारिश के चलते एक विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। इस दौरान एलटी लाइनेें भी टूटकर सड़क पर निकल रहे वाहनो पर जा गिरीं। इसके चलते वाहन चालकों व अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वाहनों पर बिजली की तारें देख लोग तुरंत अपने वाहन सड़क पर ही छोड़ भाग खड़े हुए। हालांकि उक्त हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तारों को हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब आठ बजे ऊना रोड पर स्थित एक विद्युत बोर्ड के ट्रांसफार्मर में अचानक आग की लपटें निकलने के बाद ट्रांसफार्मर पर पटाखे जलने की आवाजें शुरू हो गईं। देखते ही देखते एलटी लाइन की तारें सड़क पर निकल रहे वाहनों पर जा गिरीं। इसके चलते वाहन चालक घबराकर वाहन खड़े कर अपने बचाव के लिए भाग खड़े हुए। इसी बीच सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय निवासी राकेश कतनोरिया ने बताया कि आवाजें सुनने के बाद लोगों ने एकदम घरों के विद्युत उपकरण बंद कर दिए। गनीमत यह रही कि उक्त घटना में कोई अनहोनी घटित नहीं हुई। एसडीओ एलआर शर्मा ने बताया कि विभाग का ट्रांसफार्मर जलने के बाद कुछ एलटी तारों को भी नुकसान पहुंचा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !