चिडि़या के बहाने भ्र्रष्टाचार पर चोट

कुल्लू – स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा जिला सांस्कृतिक परिषद कुल्लू के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किए जा रहे समर नेशनल थियेटर फेस्टिवल कुल्लू की चौथी संध्या में आयोजक संस्था के कलाकारों द्वारा अपना लोकप्रिय नाटक चिडि़या के बहाने सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने हंसी के ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से इस नाटक को पसंद किया। केहर सिंह ठाकुर द्वारा लिखित तथा निर्देशित इस नाटक में चिडि़या को बहाना बनाकर हमारे देश में फैले भ्रष्ट तंत्र और हर आदमी की अपने स्वार्थ सिद्धि वाली प्रवृत्ति को हास्य व्यंग्य से उभारने की कोशिश की गई है। चिडि़या जो किसी बाहरी मुल्क से आई है, परत-दर-परत देश में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को उजागर करती जाती है। मंच पर आरती ठाकुर, केहर सिंह ठाकुर, जीवानन्द, दीन दयाल, आशा, रेवत राम, विक्की, श्याम, ओम प्रकाश, कविता,  सीता, रेखा, भूषण, देव तथा मंच पार्श्व में पार्श्व,ध्वनि में युक्ति व अनुराग ने जबकि प्रकाश व्यवस्था में मीनाक्षी व वैभव ठाकुर ने प्रस्तुति को सफल बनाने में योगदान दिया। संध्या में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश भाजपा महामंत्री राम सिंह ने शिरकत की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !