चैकिंग में टाइम…बैरियर पर लंबी लाइन

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

रोहतांग – टूरिस्ट प्वाइंट रोहतांग में आजकल सैलानी टूट पड़े हैं। मैदानी गर्मी से राहत पाने और जून की जला देने वाली धूप के बीच बर्फ देखने की हसरत इन सौलानियों को दूर-दूर से यहां खींच ला रही है। हर दिन सैलानियों की 1200 गाडि़यां रोहतांग का परमिट लेकर यहां पहुंच रही हैं। रोहतांग आने वाले ज्यादा सैलानी केलांग की सैर के लिए भी निकल रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गुलाबा में स्थापित की गई चैकपोस्ट में गाडि़यों के परमिट मुस्तैदी से चैक किए जा रहे हैं,पर इसमें काफी ज्यादा समय लग रहा है। गुलाबा चैकपोस्ट पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इससे मैनुअल तरीके से ही गाडि़यों की चैकिंग हो पा रही है। जिस वजह से गुलाबा चैकपोस्ट पर सैलानी घंटों जाम में फंस रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रोहतांग हो या फिर केलांग, हर गाड़ी की गुलाबा चैकपोस्ट पर चैकिंग होने के बाद ही आगे भेजी जाती है। लेकिन यहां पर विभाग का बारकोड स्कैनर ही नहीं चल पा रहा है। बारकोड स्कैनर के न चलने के कारण प्रशासनिक कर्मचारियों को मैनुअल तरीके से ही गाडि़यों की चैकिंग करनी पड़ रही है। बेवसाइट से रोहतांग जाने के लिए वाहनों की परमिट की लिस्ट को कर्मचारी अपने पास रख लेता है,उसके बाद उसी आधार पर गाडि़यों के परमिट को चैक करने के उपरांत आगे भेजा जा रहा है। सारी प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय लग रहा है। अगर बारकोड स्कैनर होते तो फिर सैलानियों को लंबे जाम से भी छुटकारा मिल सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App