जंगल में भड़की आग

हमीरपुर  —  भीषण आग ने हीरानगर के जंगल को राख में तबदील कर दिया है। मंगलवार दोपहर को लगी आग में हजारों रुपए की वन संपदा राख हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे शहर के साथ लगते हीरानगर के जंगल में आग लग गई। सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैलना शुरू हुई। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी। तुरंत विभाग की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। जब तक गाड़ी पहुंची आग विद्युत सब-स्टेशन के नजदीक पहुंच चुकी थी। विभागीय कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सब-स्टेशन की तरफ से आग पर काबू किया। इसके बाद अचानक तूफान चल पड़ा। तूफान के चलते ही आग अग्निशमन कर्मचारियों के नियंत्रण से भी बाहर हो गई। आग परिधि गृह हमीरपुर के पास पहुंच गई। तेज हवा के कारण आग ने परिधि गृह को चारों ओर से घेर लिया। हालात काबू से बाहर होता देख अग्निशमन विभाग की दूसरी गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया। दो गाडि़यों की मदद से भी आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ तो विभाग को अपनी तीसरी गाड़ी भी भेजनी पड़ी। तीन गाडि़यों व दर्जनों अग्निशमन कर्मचारियों ने मिलकर शाम 5:30 बजे आग पर काबू पाया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !