जठियाणी स्कूल वालीबाल चैंपियन

बिलासपुर  —  राष्ट्र निर्माण में बच्चों की अहम भूमिका है। एनसीसी स्कूल स्तर पर ही बच्चों में देशभक्ति व राष्ट्रीय सेवा की भावना को जागृत करके बच्चों में न केवल राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्य भावना को सुदृढ़ करती है, बल्कि भविष्य के सैनिक अधिकारियों की नींव को भी पुख्ता करती है। यह उद्गार उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने जिला की विभिन्न एनसीसी इकाइयों के कैडेटों को देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में एनसीसी कैडेटों द्वारा 10 दिनों से आयोजित किए गए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रथम, ब्वाय स्कूल बिलासपुर द्वितीय, ड्रिल में जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा प्रथम, डीएवी बरमाणा द्वितीय, एकल गान में सोलधा प्रथम व जेएनवी द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार समूह गान में थानाकलां प्रथम व कंदरौर दूसरे स्थान, लघु नाटिका में डीएवी बरमाणा प्रथम व मंदली दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल में जठियाणी प्रथम जेएनवी कोठीपुरा द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि लड़कों के वर्ग में रस्साकशी प्रतियोगिता में डीएवी बिलासपुर प्रथम, लड़कियों के वर्ग में सोलधा प्रथम, खो-खो प्रतियोगिता में सोलधा प्रथम व चांदपुर द्वितीय स्थान पर रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !