जमोट में बुझे दो घरों के चिराग

कुल्लू – भुंतर के जमोट में टै्रक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो सवार घायल हो गए हैं। हादसे में हुए घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए लाया गया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के साथ लगते शमशी के जमोट गांव में टै्रक्टर पलट गया। टै्रक्टर में सवार करीब चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक टै्रक्टर में तीन बच्चे भी सवार थे, जो कि अपने गांव जा रहे थे। जहां हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ की चालक की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसा किन कारणों से हुआ है, अभी यह पता नहीं चल पाया है। जख्मी बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही है।

दुर्घटना में ये हुए शिकार

हादसे का शिकार हुए नौनिहालों की पहचान आशीष, चंदन निवासी जमोट के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में तेजराम (5), चालक कुलदीप घायल हुए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !