जाम से सड़कें हुईं पैक

सुजानपुर —  उपमंडल सुजानपुर में यहां-वहां वाहन पार्क करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।  मंगलवार को हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग नजदीक सिविल सप्लाई गैस काउंटर के नजदीक जाम से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 12 बजे लगे इस जाम में स्थिति विकराल बन गई। जाम लगने का मुख्य कारण विभाग की गाडि़यां मुख्य सड़क पर खड़ी थीं। इसके चलते पूरी सड़क जाम हो गई। इसी बीच कुछ लोगों की गाड़ी चालक के साथ बहस भी हुई, लेकिन वाहन चालक द्वारा गाड़ी को नहीं हटाया गया। गौरतलब है कि मुख्य बस स्टैंड पर पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं, जो जाम की स्थिति को नियंत्रण में रखते हैं, लेकिन इस मार्ग पर न तो कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी देता है और न ही पुलिस विभाग ने यहां कोई कर्मी तैनात किया है। सड़क के एक ओर वाहन पार्किंग की सुविधा नगर परिषद ने दे रखी है, लेकिन जिस एरिया में लगातार जाम की स्थिति बनती है, वहां पर अकसर वाहन बेहतरीन ढंग से खड़े रहते हैं। मंगलवार को जाम से भारी मुश्किल का सामना लोगों को करना पड़ा। जाम का यह मंजर करीब 20 मिनट तक लगा रहा। बाद में वाहन चालकों द्वारा जाम खुलवाया। बीस मिनट तक लगे इस जाम को देखने न तो कोई पुलिस कर्मी पहुंचा और न ही गैस एजेंसी में कार्यरत गाड़ी चालक जाम खुलवाने आया। स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि शहर में बेतरतीब पार्क किए गए वाहनों के चालान काटे जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !