जीएसटी बदलेगी कर प्रणाली

वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं

नई दिल्ली— केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अमल में आने से देश की अर्थव्यवस्था पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। श्री जेटली ने गुरुवार को यहां अपने मंत्रालय के तीन वर्ष के काम-काज का लेखा-जोखा संवाददाता सम्मेलन में रखते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष के दौरान समूचे विश्व की अर्थव्यवस्था के दौरान चुनौतियां रहीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश के भीतर कर प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा।  केंद्र की मोदी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान निवेशकों का भरोसा बहाल करने में सफलता पाई। सरकार को कड़े फैसले लेने वाली बताते हुए श्री जेटली ने कहा कि हमें विरासत में कमजोर विश्वनीयता वाली परिस्थितियां मिली थीं। इसके पीछे मुख्य कारण पिछली सरकार में भ्रष्टाचार और निर्णय लेने की शिथिलता थी। मोदी सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की दिशा में बड़े सुधार किए और इसके परिणाम मिले। सरकार ने भ्रष्टाचार वाली व्यवस्था को खत्म करने की दिशा में कदम उठाए, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था की साख मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले देश में निर्णय लेने वाली सरकार नहीं थी। हमारी सरकार कठिन फैसले लेने में कतई हिचक नहीं रही है। इससे विश्व में सकारात्मक संदेश गया और दुनिया में भारत की साख मजबूत हुई। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू करने से अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पहली जुलाई से जीएसटी लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्री जेटली ने कहा कि जीएसटी दरों में विभिन्नता को लेकर मीडिया के जरिए किए जा रहे प्रचार से जीएसटी परिषद के निर्णय पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मंगलवार को कहा था कि वर्तमान स्वरूप में राज्य में जीएसटी लागू कर पाना मुश्किल है। अधिकांश राज्यों में जीएसटी विधेयक को मंजूरी दे दी है ।