जीप चालक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक घायल

सरकाघाट – सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाई-वे पर उपमंडल मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर परिवहन निगम की कार्यशाला के पास एक बाइक सवार युवक को जीप चालक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय  राहुल पुत्र संजीव कुमार अपनी बाइक पर सरकाघाट से मंडी की ओर जा रहा था, जब वह बरछवाद पंचायत मुख्यालय के पास परिवहन निगम की कार्यशाला के पास जा रहा था तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक बोलेरो पिकअप जीप के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार युवक अपनी बाइक सहित सड़क पर गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दुकानदारों ने उसे निजी वाहन में नागरिक अस्पताल सरकाघाट पंहुचाया और पुलिस को भी घटना बारे सूचित कर दिया। पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर दुर्घटना के बाद वहीं खड़े जीप चालक और जीप को कब्जे में लिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखकर उसको प्राथमिक उपचार के बाद ज़ोनल अस्पताल मंडी के लिए रैफर कर दिया। दुर्घटना में युवक की एक टांग टूट गई है। डीएसपी मदन धीमान ने घटना की पुष्टि की है।