जेएनवी ठियोग में चला कार्यक्रमों का दौर

ठियोग  – जवाहर नवोदय विद्यालय में पांच जून को बड़ी धूमधाम के साथ पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा से की गई। इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के दसवीं, जमा एक और दो कक्षा के एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में महक द्वारा पर्यावरण दिवस पर भाषण दिया गया। इसके बाद सारणया ने एक कविता पाठ किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नृत्य और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यावरण को बचाने से संबंधित संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़-नाटक और नृत्य के द्वारा पेड़ों को भी काटने पर पीड़ा होती है तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुमन कुमार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी । उनके द्वारा बच्चों को पर्यावरण बचाने के प्रति प्रेरित किया गया तथा यह आह्वान किया गया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दें। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार पीजीटी जीव विज्ञान ने किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !