झुर्रियों को दूर करने के लिए उपाय

भारती तनेजा

डायरेक्टर ऑफ एल्पस  ब्यूटी

शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में हमारे चेहरे की त्वचा काफी पतली और संवेदनशील होती है। इसी के चलते यह बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती है। चेहरे पर झुर्रियां होना भी इसी का एक कारण है। कई बार ज्यादा धूम्रपान की वजह से, सूरज की तेज रोशनी में रहने स, त्वचा के ड्राई होने की वजह से या फिर नींद और बढ़ती उम्र की वजह से आंखों के नीचे झुर्रियां पड़ जाती हैं।इसका सबसे ज्यादा असर आंखों के निचले हिस्से पर नजर आता है। अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां पड़ गई हैं तो कुछ कारगर घरेलू उपायों की मदद से आप उन्हें दूर कर सकते हैं।

अनानास

अनानास में कई ऐसे एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो झुर्रियों को दूर करने में मददगार होते हैं। इसके जूस की कुछ मात्रा हाथ में लेकर झुर्रियों पर लगाएं। इसे 15 मिनट यूं ही छोड़ दें। अब इसे पानी से धो लें। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

खीरा

खीरा त्वचा को म्वाइस्चराइजर करने का काम करता है जिससे झुर्रियां कम होती हैं। साथ ही त्वचा पर मौजूद बारीक रेखाएं भी कम होती हैं। इसके अलावा खीरे के इस्तेमाल से डार्क सर्र्किल की प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !