झुलसे दो कामगारों ने दम तोड़ा

By: Jun 18th, 2017 12:15 am

उद्योग के कूलिंग कंपे्रशर ब्लास्ट की चपेट में आए थे पांच

newsबीबीएन— औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत बागवानियां स्थित उद्योग में कूलिंग कंप्रेशर की सर्विस के दौरान हुए ब्लास्ट में झुलसे पांच कामगारों में से दो की मौत हो गई है जबकि घायल तीन अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों में सर्विस इंजीनियर गुरपिंद्र व उद्योग कर्मी सुदेश शामिल हैं। दोनों इस हादसे में 70 फीसदी से ज्यादा झुलस चुके थे,उनका चंड़ीगढ़ पीजीआई में उपचार चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया है। उल्लेखयनीय है कि  शुक्रवार को रिफाइंड आयल निर्माता उद्योग में कूलिंग कंप्रेशर की सर्विस के दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में दो सर्विस इंजीनियरों के अलावा तीन उद्योग कर्मी झुलस गए थे। यह हादसा पैरामाउंट पॉलिश एंड प्रोसेसर प्रा. लिमिटेड उद्योग में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुआ था। घटना के समय कूलिंग कंप्रेशर की सर्विस का काम चल रहा था। इसी बीच जब कंपनी के मेंटेनेंस विभाग के तीन कर्मी व कंप्रेशर सर्विस के लिए मोहाली से आए दो सर्विस इंजीनियर कंप्रेशर में नाइट्रोजन गैस भरने का काम कर रहे थे तो इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में पांचों कर्मी आकर बुरी तरह से झुलस गए  गंभीर घायलों में कंपनी के मेंटेनेंस विंग से दिनकर व मोहाली की स्टारकूल फर्म से कंप्रेशर की सर्विस करने आए गुरपिंद्र शामिल थे।  इसके अलावा  सुदेश, ऋषव व स्टारकूल फर्म का इंजीनियर गुरचरण भी घायल हो गया था, लेकिन सुदेश (34)पुत्र पुनी चंद निवासी कांगड़ा ने शुक्रवार  रात व सर्विस इंजीनियर गुरपिंद्र निवासी मोहाली ने शनिवार दोपहर दम तोड़ दिया ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App