टीएमसी की जन औषधि ‘क्लोज’

By: Jun 29th, 2017 12:01 am

चैक किया जा रहा दवाइयों का स्टॉक, छह जिलों से आए मरीज हो रहे परेशान

टीएमसी —  डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा की जन औषधि बुधवार को एकाएक बंद कर दी गई। बंद करने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है, क्योंकि बार-बार संपर्क करने पर भी टीएमसी प्रशासन से बात नहीं हो पाई। सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि जन औषधि के अंदर रखी दवाइयों का स्टॉक चैक किया जा रहा है। चैक करने की वजह कोई भी बताने को तैयार नहीं है। बता दें कि मार्च में शिमला आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना शुरू करने की बात कही थी, जिसमें जेनेरिक मेडिसिन में लगभग 400 अतिरिक्त दवाइयों को शामिल करने की बात कही गई थी, लेकिन लगता है पीएम की बात टीएमसी तक नहीं पहुंच पाई। यहां जो दवाइयां मिल रही थीं, उनकी भी समीक्षा करवाई जा रही है। वहीं टीएमसी प्रशासन का मानना है कि पड़ताल जरूरी है। उधर, टीएमसी के प्रिंसीपल महोदय आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने को उपलब्ध नहीं हुए। कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है, क्योंकि सभी का कहना है कि टीएमसी प्रशासन की ओर से अभी हाल ही में सभी एचओडी को लिखित आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी मीडिया से बात नहीं करेगा। जन औषधि के एकाएक बंद होने से बुधवार को सैकड़ों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हर दस सेकंड के बाद कोई न कोई मरीज सर्विस विंडो के पास खड़ा हो रहा था। वहां ‘क्लोज’ का बोर्ड लगा देख सभी हैरान थे, क्योंकि जन औषधि के अंदर आठ-नौ लोग बैठे थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि जब अंदर लोग बैठे हैं तो उन्हें दवाइयों क्यों नहीं मुहैया करवाई जा रहीं। स्टॉक की जांच के लिए अस्पताल की ओर से मेडिकल आफिसर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। मेडिकल आफिसर डा. बीनी महिंद्रु के अलावा चीफ फार्मासिस्ट अनिल ठाकुर, फार्मासिस्ट पुष्पिंद्र गुलेरिया, संदीप कुमार और नवीन कौशल कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन जांच चलती रहेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App