ट्राले पर गिरा पेड़

बिझड़ी —  जाको रखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत तब सच हो गई जब सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर भारी चीड़ का पेड़ गिर गया और गाड़ी का चालक बच गया। यह वाकया बिझड़ी-महारल सड़क पर बाड़ा के पास पेश आया है, जिसमें गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार विवेक कुमार निवासी तज्यार अपने ट्राला को लेकर बिझड़ी से बाड़ा की तरफ जा रहा था। जब वह बाड़ा से पीछे जंगल में पहुंचा, तो उसके फोन की घंटी बजी। उसने फोन सुनने के लिए गाड़ी रोकी और फोन सुनता हुआ गाड़ी से बाहर निकल आया। बस कुछ ही देर बाद सड़क किनारे खड़ा भारी भरकम चीड़ का पेड़ गाड़ी के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में एक तरफ  जहां गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं दूसरी तरफ चालक बाल-बाल बच गया। चालक को इस हादसे में खरोंच तक न आना स्थानीय लोग चमत्कार मान रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि क्षेत्र में बुधवार सुबह 9:30 बजे के करीब यह हादसा पेश आया है, लेकिन उपमंडल प्रशासन व विभाग की तरफ  से दोपहर एक बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान लगभग चार  घंटे तक यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध रहा। हालांकि हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे। सड़क बंद होने से चार घंटों तक बसों में सफर कर रही सैकड़ों सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दो बजे तक विभाग की तरफ  से किसी प्रकार की सहायता न मिलने से स्थानीय लोगों ने खुद ही सड़क पर पड़े चीड़ के पेड़ को काटना शुरू कर दिया था। हालांकि तीन बजे के करीब लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मौके पर पहुंची और भारी चीड़ के पेड़ को हटाकर यातायात को बहाल किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !