डाक्टर कम…मरीज तंग

हमीरपुर  – क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। छह लाख से ज्यादा की आबादी को सेवाएं दे रहे क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में चिकित्सकों, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट व क्लास फोर सहित कई महत्त्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए हैं। यह समस्या अस्पताल में पिछले करीब तीन सालों से बनी हुई है। इसके चलते अस्पताल के विभिन्न विभागों की ओपीडी काफी प्रभावित हो रही है। हाल ही में अस्पताल से दो और चिकित्सकों के चले जाने से अब जिला अस्पताल में केवल 20 चिकित्सक ही शेष रह गए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि हमीरपुर अस्पताल के लिए चिकित्सकों के कुल 29 पद सृजित हैं। मौजूदा समय में स्पेशलिस्ट को छोड़ दें, तो एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी ज्यादा खलने लगी। इसके चलते अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनात विशेषज्ञों को डे नाइट अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी पड़ रही हैं। कुछ विशेषज्ञों को कई बार क्लास फोर कर्मचारी के बिना ही मरीजों का चैकअप करना पड़ता है। बहरहाल, अस्पताल में विभिन्न विभागों के संचालन के लिए कम से कम 37 क्लासफोर कर्मचारियों की तैनाती चाहिए। ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा इस विषय पर लगातार उच्च अधिकारियों को पत्र लिख अवगत भी करवाया जा रहा है। बावजूद इसके अस्पताल में तैनाती की सौगात नहीं मिल पाई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !