डाक्टर न होने पर घेरी पीएचसी

हिमाचल किसान सभा ने खोला मोर्चा, जमकर लगाए नारे

जोगिंद्रनगर – चौंतड़ा पीएचसी में  डाक्टरों के सभी रिक्त पद भरने की मांग पर मंगवलार को हिमाचल किसान सभा के बैनर तले राज्य उपाध्यक्ष कुषाल भारद्वाज के नेतृत्व में 14 पंचायतों के सैकड़ों किसानों ने पीएचसी चौंतड़ा में तीन घंटे तक धरना देते हुए घेराव किया। इससे पहले सैकड़ों किसानों ने किसान सभा के बैनर व तख्तियों सहित चौंतड़ा स्कूल से लेकर पीएचसी तक नारों सहित विशाल जलूस निकाला। पीएचसी के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष कुषाल भारद्वाज ने कहा कि  बरसात का मौसम शुरू होने से ठीक पहले चौंतड़ा पीएचसी को सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टर रहित बना दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !