डायरिया के आठ नए मरीज

धर्मशाला —  प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र दाड़नू में रविवार को भी डायरिया से ग्रस्त आठ नए मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को भी घर-घर जाकर मरीजों की जांच की है। इसमें पहले से उपचार ले रहे मरीजों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई हैं। साथ ही टीम के क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान आठ नए मरीजों की भी पहचान हुई है। इन सभी मरीजों को भी विभाग की टीम ने दवाइयां व ओआरएस घोल के पैकेट उपलब्ध करवाए हैं। जानकारी के अनुसार दाड़नू क्षेत्र में एक साथ डायरिया की बीमारी से ग्रस्त मरीजों के सामने आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिला में शुक्रवार व शनिवार को ही क्षेत्र में बीमारी से ग्रस्त 17 मरीज सामने आए थे। इन मरीजों को दाड़नू स्थित स्वास्थ्य विभाग के सब-सेंटर में उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा एक मरीज को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। क्षेत्र में अचानक सामने आए डायरिया के इतने मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया। क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं, विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में लोगों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. आरएस राणा ने बताया कि रविवार को भी विभाग की टीम ने दाड़नू में दौरा किया था। इस  दौरान आठ नए मामले सामने आए हैं। विभाग द्वारा उचित स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !