डालर के मुकाबले रुपया दो पैसे टूटा

नई दिल्ली — घरेलू शेयर बाजार की गिरावट से बने दबाव तथा कमजोर धारणा के कारण मंगलवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे टूटकर 64.54 रुपए प्रति डालर पर आ गया। भारतीय मुद्रा सोमवार को सात पैसे चढ़कर 64.52 रुपए प्रति डालर रही थी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने से आरंभ में रुपया मजबूत रहा। यह 10 पैसे की तेजी के साथ 64.42 रुपए प्रति डालर पर खुला और दोपहर से पहले ही 64.40 रुपए प्रति डालर तक उतर गया, लेकिन शेयर बाजार की गिरावट के साथ रुपए पर भी दबाव पड़ा। कारोबार समाप्ति पर यह 64.54 रुपए प्रति डालर रहा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !