डीएवी विश्वविद्यालय की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट

जालंधर— डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में विभिन्न डिपार्टमेंट में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने अनेक मल्टीनेशनल कंपनियों में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल की है। कई विद्यार्थी फाइनल ईयर का रिजल्ट प्राप्त करने से पहले ही नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार मैनेजमेंट पढ़ रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंस ने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल की है। बीटेक फाइनल ईयर के 75 प्रतिशत स्टूडेंट्स अनेक कंपनियों में प्लेस हो चुके हैं। यूनिवर्सिटी में शेष स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट की ड्राइव चल रही है। प्लेस्ड स्टूडेंट्स अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने के लिए सिलेक्ट हुए हैं। इनमें अमेजन, एचपी, इन्फोसिस, प्रोक्टर एंड गेंबल, आईबीएम, एसएपी, बोस, डेकाथलॉन, टॉमी हिलफिगर, सैमसंग, जैनपैक्ट, सिप्ला, सीमैंस, स्टेट बैंक और एसीसी प्रमुख हैं। इन स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट 60 से अधिक कंपनियों में हुई है। वहीं, यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. एके पाल ने कहा कि डीएवी यूनिवर्सिटी का फोकस क्वालिटी एजुकेशन और बेहतर प्लेसमेंट पर है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !