तराजू नहीं, भरोसे से तोलते हैं सामान

By: Jun 18th, 2017 12:05 am

newsकिसी भी सामान को खरीदने से पहले उसका वजन जांचना कंज्यूमर का पहला काम होता है, मगर अहमदाबाद का कनुभाई पापड़ीवाला इसका अपवाद है। कनुभाई बीते छह दशक से पालदी के फुटपाथ पर गुजरात के प्रचलित स्नैक (पापड़ी) बेच रहे हैं। इस दुकान की खास बात यह है कि यहां अभी तक वजन तोलने के लिए तराजू का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ग्राहकों को दुकान के मालिक कनुभाई पर पूरा विश्वास है कि वह कभी उन्हें धोखा नहीं देंगे। ग्राहक उनसे वजन बिना तोले ही पापड़ी खरीदेते हैं। कनुभाई ने बताया उनके अंकल धरमचंद मूलचंद पालनपुरवाला काफी समय पहले एक होटल में काम करते थे। जब होटल बंद हो गया तो अंकल ने अपना कारोबार करने का फैसला लिया। उन्होंने भी अपनी दुकान पर तराजू नहीं रखा था। वह बस उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। दुकान में रोजाना तकरीबन 30 से 40 किलोग्राम पापड़ी बिकती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App