तीन नशा तस्कर दबोचे

डमटाल —  नार्कोटिक्स सैल के डीएसपी नवदीप सिंह ने अपनी पुलिस टीम सहित तीन अलग-अलग जगहों पर छापामारी और नाके के दौरान एक लाख 32 हजार मिलीलीटर लाहन और 75 ग्राम भुक्की समेत दो युवकों और एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नार्कोटिक्स सैल के डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि ढांगू में लगाए नाके के दौरान युवक दीपक कुमार पुत्र राज कुमार निवासी छन्नी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को मौके पर दबोचा व उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 75 ग्राम भुक्की और सात हजार मिलीलीटर लाहन और एक नशीली सिरिंज बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  ढांगू पीर पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है। डमटाल के छन्नी बेली गांव में दबिश के दौरान रमेश कुमार के घर में छापामारी की गई और घर की तलाशी लेने पर आरोपी के घर से प्लास्टिक के केनों में रखी हुई करीब 90 हजार मिलीलीटर लाहन बरामद की गई। लाहन को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर डमटाल पुलिस चौकी लाया गया और आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। छापामारी के दौरान गांव भद्रोया में पुलिस पार्टी ने दबिश कर सुमन कुमारी महिला के घर पर छापामारी की और घर की तलाशी लेने पर उसके घर से करीब 35 हजार मिलीलीटर लाहन बरामद की। पुलिस द्वारा अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कंडवाल पुलिस चौकी लाया गया और महिला के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। एसपी संजीव गांधी ने खबर की पुष्टि की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !