दिल्ली में धरा नाइजीरियन शातिर

रिकांगपिओ –  किन्नौर पुलिस ने स्थानीय महिला से फर्जी फोन कॉल के द्वारा लाखों रुपए की ठगी करने वाले  शातिर को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है।   जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2017 को महिला ने दो लाख से ज्यादा की ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी।  किन्नौर पुलिस ने इस मामले में जनवरी में ही मणिपुर की एक युवती टी निमनियु को गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस ने एक विशेष टीम   दिल्ली भेजी । वहां की पुलिस के सहयोग से  जाल बिछाकर लगभग पांच माह बाद इस मामले से जुड़े नाइजीरियन मूल के न्वाडियुची कैमनुयूस इजुक्वा (37) को दबेरी गली-1 नजदीक शीतला माता मंदिर दिल्ली से धर दबोचा।  शातिर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली कोर्ट में पहले से ही अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रखी थी परंतु जिला पुलिस की मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को जमानत होने से पहले की गिरफ्तार कर लिया।   पुलिस ने शातिर  के बैंक अकांउट सीज करवा के 32 हजार 7 सात सौ 53 रुपए रिकवर करने में भी सफलता प्राप्त की है।  कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेजा है।