‘दिव्य हिमाचल’ के कर्मी के निधन पर शोक

चंडीगढ़— ‘दिव्य हिमाचल’ के विज्ञापन विभाग में हरियाणा के लिए बतौर डिप्टी मैनेजर रहे दिवंगत कंवलजीत सिंह की आत्मा की शांति के लिए 29 जून को अंबाला कैंट के गोबिंद नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में दोपहर एक से दो बजे के बीच अंतिम अरदास की जाएगी। कंवलजीत सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।  23 जून को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मरहूम कंवलजीत सिंह अपने पीछे पत्नी और दो नन्ही बच्चियां छोड़ गए हैं, जिनकी आयु आठ साल व छह महीने की है। कंवलजीत सिंह दिव्य हिमाचल से पिछले लगभग छह साल से जुड़े हुए थे और दिव्य हिमाचल के वह कर्मठ कर्मचारियों में से एक थे। उनकी असमय मृत्यु से दिव्य हिमाचल परिवार गहरे सदमे में है। दिव्य हिमाचल परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !